शीर्षक -ओ मन मोहन
ओ मन मोहन
————
मैं तुझसे प्रीत लगा बैठी,
यह मेरी समझ नहीं आया।
वंशी की धुन पर तुमने,
मुझको बहुत रिझाया।
मैं तुझसे नेह लगा बैठी —
पल-पल तेरी याद सताती,
सपनों में भी तू आया।
मैं दीवानी हो गई तेरी ,
मुझको आज समझ आया।
मैं तुझसे लगन लगा बैठी —-
वंशी की धुन पर मुझे रिझाया,
कौन सा जादू किया कान्हा।
रातों को चैन नहीं मुझको,
सुध-बुध अपनी खो बैठी कान्हा।
मैं तुझसे प्रीत लगा बैठी —
ओ मन मोहन तेरे जैसा,
कोई नहीं इस दुनिया में।
तेरे ही रंग में रंग गई हूं,
बलिहारी तेरे चरणों में।
मैं तेरी दासी बन बैठी —
मैं तुझसे प्रीत लगा बैठी —
सुषमा सिंह*उर्मि,,
कानपुर