शीर्षक:ईद मुबारक
शीर्षक:ईद की मुबारक
आओ आज मिलकर ईद मनाते है
अपनी खुशियो को संग समूह के मनाते है
मेरे समूह में रोज ईद सी खुशियां मिले
आओ आज अलग अंदाज से खुशियां मनाते हैं
हम कुछ नये अंदाज में मनाते हैं ईद,
अपनी खुशियों को शब्दरूप देकर
सबका दर्द खरीद लेते हैं
आओ समूह में आज खुशियां मनाते हैं
ए चाँद तुझे भी ईद मुबारक कहते है
मेरे समूह में भी खुशियो का मेला हैं
आज ईद का चाँद नजर आया हैं
डॉ मंजु सैनी
गाज़ियाबाद