शिल्प के आदिदेव विश्वकर्मा भगवान
आदि सृजन के आदिदेव, विश्वकर्मा भगवान हैं
वास्तु शास्त्र साधन युक्ति, औजार सृजक प्रधान है
देवताओं के आचार्य, शिल्पशास्त्र के सर्जक हैं
सृजनात्मकता अभियांत्रिकी के, प्रमुख देव संरक्षक हैं
शिल्प संकाय कल कारखाने, सभी देव आराधक हैं
सुख समृद्धि और विकास की, पूजा करते साधक हैं
स्वर्ग नरक और इंद्रलोक, कृति विश्वकर्मा भगवान की
विश्व प्रसिद्ध द्वारका थी, रचना श्री भगवान की
शिव शंभू के भवन की रचना, कैलाश पर आन बनाई
द्वापर युग में इंद्रप्रस्थ रचा, शोभा बरनि न जाई
अभियांत्रिकी के देव आप हैं, महिमा कही न जाई
विश्वकर्मा भगवान की जय
सुरेश कुमार चतुर्वेदी