शिक्षक वह कहलाते हैं..।
सदियों से जीवन में,
जो ज्ञान ज्योति जलाते रहे,
मानव को सिखाते रहे,
त्यागमूर्ति वह संघर्ष किए,
शिक्षक वह कहलाते हैं।
भेदभाव बिन किए वो,
एक समान राह बताते रहे,
जीवन जीने का गौरव देकर ,
एक सफल इंसान बनाते हैं ,
शिक्षक वह कहलाते हैं ।
सही-गलत का भेद बताते,
आंतरिक शक्तियों को जगाते ,
विद्यार्थी में विवेक है लाते ,
भावनाओं में नियंत्रण सिखाते,
शिक्षक वह कहलाते हैं ।
शिक्षक के बिन ज्ञान नहीं ,
शिक्षक से अत्यधिक प्राण नहीं ,
शिक्षक से बढ़कर कोई सम्मान नहीं ,
शिक्षक देता है शिक्षा अमूल्य ,
शिक्षक वह कहलाते हैं ।
???
✍? बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर(उत्तर प्रदेश)!