शब्द जो कर दें निशब्द
शब्दों का महत्व है अद्वितीय,
उनके बिना जीवन असम्भव है।
सभी भाषाओं में छुपे ये मोहक ,आकर्षक अलंकार
शब्द तीर तो चुभ जायें, नहीं तो माधुर्य की झंकार।
ये मोहक सन्देशों के ,कर्तव्य परायण दूत,
सही तो प्रगति के द्योतक, नहीं तो विनाश के यमदूत I
संवेदनशीलता का आभास,शब्दों से बढ़ता है शुभ संवाद
गलत अनर्थक शब्द जो बोलें,भाईचारा नहीं- वरण बढे व्यर्थ विवाद I
जीवन की कहानियां भी लिपि में शब्दों के ही सार,
अक्षरों का अहम् महत्व है- होगी जीत या फिर हार !