*वोट की ताकत*
पापा माता सुन लो भाई, वोट बनवाओ जाकर ताई।
किसान बाबू और हलवाई, सरकार बनेगी वोट से भाई।।१।।
हो गई उम्र अट्ठारह अब, वोट हमें बनवाना है।
वोट की ताकत ये होती है, ये हमने पहचाना है।
आसपास कैंप लगे हैं और चला है अभियान,
पहले खुद का वोट बनवाओ, फिर पड़ोसी को बताना है।।
२।।
पांच साल का रखो हिसाब, होना तब तैयार।
लोकतंत्र की ताकत है यह, जानता है आधार।
करो वोट से वार तुम, और चुनों सरकार।
नहीं समझे इतना तो, जीवन है धिक्कार।।3।।
रहो जागरुक करो जागरूक और करो प्रचार।
कीमत उससे पूछो वोट की, जो गया एक वोट से हार।
करना है प्रचार वोट का, रहना है तैयार।
दुष्यन्त कुमार करता प्रचार, वोट है लोकतंत्र का आधार।।4।।