विषय किताब
विषय-किताब
——————-
किताबें! हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं होती ।
विश्व की हर जानकारी हमको,
किताबों से है मिलती।
अकेले होकर भी हम किताबों के साथ अकेले नहीं होते।
ज्ञान का भण्डार होतीं है किताबें
सागर की तरह इसमें खजाने है
भरे होते ।।
जीवन इंसान का बदलकर,
शान से जीना है सिखाती।
तभी तो किताबें सभी की ,
साथी कहलाती !
बचपन से हम सब पढ़ते चले आ रहे,
आज भी हम किताबों को
हमदर्द समझ रहे —–
लेकिन!आज वो बचपन की किताबें
कहां गुम हो गयी।
बहुत याद आती है वो किताब,
जो पहली बार पढ़ाई गयी!
आज ढूंढती हूं उन किताबों को,
उनमें खो जाना चाहती हूं—
जो हमने पढ़ी बचपन में।
वो आज भी दिल में बसी है,
हृदय की गहराइयों में।।
किताबें हमारी सबसे अच्छी
दोस्त हैं होती———
सुषमा सिंह *उर्मि,,