विश्वास
विश्वास
हां, मेरा विश्वास बहुत ऊंचा है
मुझमें शक्ति है, पहाड़ों को भेद कर
नया रास्ता बनाने की।
बहती है जो ज्ञान की अविरल धारा
उससे नहरें बनाकर, सुदूर मरुस्थलों तक पहुंचाने की।
जहां उगता नहीं कुछ भी, वहीं खेत बनाकर
नया आशियां बसाने की।
हां, मेरा विश्वास बहुत ऊंचा है
मुझमें सोच है, हर मन को प्रेरित करने की,
हृदय को मजबूत रखने की
नए विचारों की क्रांति लाने की
हर सदी में नए इंसान को जगाने की।
संघर्षों में भी, नई दुनिया बसाने की।
हां, मेरा विश्वास बहुत ऊंचा है।