*विजय कारगिल की बतलाती, भारत देश महान है (गीत)*
विजय कारगिल की बतलाती, भारत देश महान है (गीत)
———————————–
विजय कारगिल की बतलाती, भारत देश महान है
1)
सीमा पर नापाक शत्रु ने, अपने दॉंत गड़ाए
जहरीले फिर सर्प फनों को, आए लिए उठाए
चले मौत से लड़ने सैनिक, दिल में हिंदुस्तान है
2)
बर्फ जमी ऊॅंची चोटी पर, युद्ध भयंकर पाया
एक-एक भारत का सैनिक, दस-दस से टकराया
कहा वीर सैनिक ने मरने, मिटने का अरमान है
3)
जीवन लगा दॉंव पर सैनिक, ध्वज के लिए लड़ा था
खड़ा सामने कुटिल पाक, जिसका षड्यंत्र बड़ा था
हरा सको भारत कब क्षमता, तुम में पाकिस्तान है
विजय कारगिल की बतलाती, भारत देश महान है
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451