*वही एक सब पर मोबाइल, सबको समय बताता है (हिंदी गजल)*
वही एक सब पर मोबाइल, सबको समय बताता है (हिंदी गजल)
_________________________
1)
वही एक सब पर मोबाइल, सबको समय बताता है
कोई करता सदुपयोग तो, कोई व्यर्थ गॅंवाता है
2)
नई सूचनाऍं मिलती हैं, हो जाती है चैटिंग भी
मोबाइल सर्वोत्तम समझो, युग का ज्ञान-प्रदाता है
3)
जुड़े हुए रहते अपनों से, अब चौबीसों घंटे ही
एक करामाती डिब्बा यह, मोबाइल कहलाता है
4)
पहले टेलीफोन फिक्स था, एक जगह पर पसर गया
धन्य-धन्य विज्ञान शोध से, मोबाइल जो लाता है
5)
कम ही देखो सुनो और कम, बोलो इस मोबाइल से
वरना सौ-सौ रोगों की जड़, यही दुष्ट बन जाता है
————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451