रोटी का सवाल ?
सड़क किनारे
बैठी
वह औरत
अपने बच्चे को
पिटाई करते करते
खुद रो रही थी
उसके साथ
बच्चा रो रहा था
भूख से बेहाल
मां रो रही थी
बेबस
अपने हाल
रोटी का सवाल
तमाशाई बहुत
अफसोस ओर
समवेदना की बौछार
पर निरूत्तर था
रोटी का सवाल ?
सजन