* रेल हादसा *
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
* रेल हादसा *
किसी को ले गई , किसी को छू कर निकली ।
ये मौत भी अजीब शे है बड़ी वे वफ़ा निकली ।
कहीं गम का कहीं दर्द का माहौल बन गया ।
किसी को बख्श दिया , किसी को लेकर निकली ।
है बिना हिसाब का हिसाब इस नामुराद का ।
कोई भी मुक्तसर वक्त है क्या इस बे नकाब का ।
तड़फता कोई तो कोई है उम्मीद से अस्पताल में ।
किसी की टूट गई हड्डी पसली , किसी की साबुत निकली ।
फँसें हुये थे सीटों के बीच सैंकड़ों बशर दर्द के मारे ।
के मिली इमदाद वक्त पर किसी की जाँ निकली ।
सफ़र महज कुछ घंटों का अंतहीन वाकया बन जायेगा ।
ऐसे हालात से गुजरेंगे चीखो पुकार का आलम पेश आयेगा ।
मदद इलाही चंद सिक्कों की ए मौला तू इस तरह दिलायेगा ।
किसी को ले गई , किसी को छू कर निकली ।
ये मौत भी अजीब शे है बड़ी वे वफ़ा निकली ।