राजनीति
कुछ लोग कहते हैं
कि राजनीति का काम गंदा है
लेकिन
कम समय में अधिक मुनाफा देने वाला
यही सबसे उत्तम धंधा है
नेता छोटा हो या बड़ा
पक्ष का हो या विपक्ष का
जनता तो सबके लिए वही है
जो धंधे का मजबूत आधार
हमेशा से ही रही है
बिचारी जनता आश्वासन खाकर
इन्हें हमेशा रबड़ी खिलाती है
और दो टका के काम के लिए भी
हाथ जोड़ती है गिड़गिड़ाती है
काश जनता को भी राजनीति आती होती
तो राजनेताओं की भी धोती ढीली होती