राक्षसी कृत्य – दीपक नीलपदम्
क्या वजह करते फिरें
क्यों वो राक्षसी कृत्य
मानव को मानव खा रहा
करते दानवी नृत्य।
आखिर क्या इनको चाहिए
पूछो इनसे जाय,
कौन सी इनकी सोच है
जो मानवता को खाय।
आतंकी ये सोच राक्षसी
कैसे जगत समाय,
हे ईश्वर अवतार लो अब
देओ इसे समूल मिटाय ।
(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव ” नील पदम् “