ये तनहाई
#sahitykiduniadrarunkumarshastri
भरी पूरी दुनिया में
तनहाई का बोलबाला है ।
मैं जिसको चाहता हूँ
वो किसी और का दीवाना है ।
दिलों के मुकद्दर
कभी देखे नहीं मेल खाते हुये हमने ।
तू जिसपे मरता है
वो किसी और का दम भरता है
इसी लिए तो बोला साईं
भरी पूरी दुनिया में
तनहाई का बोलबाला है ।