या खुदा ऐसा करिश्मा कर दे
या खुदा ऐसा करिश्मा कर दे
अब उसे भी मेरे जैसा कर दे
क्या भरोसा भला आईने का
वो इबारत को भी उल्टा करदे
इससे पहले मै तिरा नाम लिखूं
दिल के पन्नों को तू सादा कर दे
ऐसा ईमान अता कर मौला
सब्र के फल को जो मीठा करदे
तंज़ के तीर चला कर फिर से
दिल के ज़ख्मों को तू ताज़ा कर दे