यह मेरा भारत , यह मेरा गौरव
यह मेरा भारत , यह मेरा गौरव
यह मेरा स्वाभिमान है, यह मेरा हिंदुस्तान है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तो हर रंग इसमें दिखता है।
कहीं पहाड़ कहीं मैदान तो कहीं जंगल में फूल खिलता है।
जलधि जिसके पैर पखारे ऐसा देश महान है।
यह मेरा भारत , यह मेरा गौरव
यह मेरा स्वाभिमान है, यह मेरा हिंदुस्तान है।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हर कमल खिला इस तालाब में
हर सभ्यता और संस्कृति की धारा आ मिली इस सैलाब में
सत्यमेव जयते की ध्वनि यहां हर ओर गुंजायमान है।
यह मेरा भारत , यह मेरा गौरव
यह मेरा स्वाभिमान है, यह मेरा हिंदुस्तान है।
केसरिया , हरा और सफेद , तीनों रंगों का मेल जहां
साहस , समृद्धि और शांति , तीनों का ही मेल यहां
वीरों ने इस मातृभूमि की खातिर
न्यौछावर किए अपने प्राण हैं
यह मेरा भारत , यह मेरा गौरव
यह मेरा स्वाभिमान है, यह मेरा हिंदुस्तान है।
“एकांत”