मौत का सामान ही तो है
आज का जानलेवा प्यार ही तो है
मेरी मौत का ये समान ही तो है
ये मौत फरेब हत्या साज़िश औऱ झूठ
हर रोज आता है अखबार ही तो है
सच्चाई की मौत पर रोज होती बहस
आज चैनल पर होता हंगमा ही तो है
जहाँ खबरें नेताओं की गुलाम हो गई
ऐसे आजकल के अखबार ही तो है
जहाँ नफरतों के बाजार है चारो ओर
ऐसा आज कल का समाज ही तो है
जहाँ बुर्जुर्गो की पगड़ी से होती है खिलवाड़
ऐसा हमारे शहरो का एक संस्कार ही तो है
इज्जत मर्यादा हया कुछ ये कुछ भी नही
ऐसा लफंडर आज का समाज ही तो है
कभी गिरती है तो कभी उठती है जनाब
औऱ कुछ नही जनाब ज़िन्दगी ही तो है
हर रोज की भागदौड़ में कुछ पल का सुकून
और कुछ नही सप्ताह में रविवार ही तो है
गलत है लेकिन फिर भी बिल्कुल सही है
ये औऱ कोई नही हमारा घमंड ही तो है
जो कण कण में है उसे मंदिर में बताते है
ऐसे चंद लोग बनिया का व्यापार ही तो है
जहाँ बहन बेटी की आबरू सुरक्षित नही है
ऋषभ विश्व गुरु कहलाने वाला वो ही तो है