मै अपने पिता का सहारा बनूँगा
न चंदा बनूँगा न तारा बनूँगा
मै अपने पिता का सहारा बनूँगा
बड़े ही जतन से हमेँ जिसने पाला
हमारे लिए अपना खूँ बेच डाला
उन्हेँ जो लुभाए नजारा बनूँगा
मै अपने पिता का सहारा बनूँगा
हमारी ये शिक्षा हमारी जवानी
पिता के वफा की सुनाते कहानी
सुगंधित सुमन से भी प्यारा बनूँगा
मै अपने पिता का सहारा बनूँगा
बिना पाँव के भी जमीँ पर खड़ा हूँ
उन्हीँ की बदौलत मै शायर बना हूँ
बुझी चिँगारी से शरारा बनूँगा
मै अपने पिता का सहारा बनूँगा