मैं सड़क हूँ
मैं सड़क हूँ
✍✍✍✍✍✍
स्थिर अस्थिर टूटी-फूटी
निरन्तर घाव सहन करती
एक छोर से दूसरे छोर
कहाँ तलक चली जाती
इंसानियत से हो बेखबर
एक जमाना लिया भोग
उत्थान -पतन गुजरा कब
बदली बिगड़ी तकदीर
इतिहास ने पन्ने है पलटे
सुल्तान आते -जाते देखें
खून-खरावों से मैं नहायी
सुहाग भी उजड़ते देखे
एक फुट तक गहरे घाव
इन घावों पर रोज उछल
हड्डी -पसली हो रहे चूर
आती है तब मेरी सूध
केयर भी होती नैहर जैसी
पर न मिलती खुराक पूरी
तौंदें भरते अपनी – अपनी
यहाँ भी फिफ्टी -फिफ्टी
बारिश में तरबतर सराबोर
जल मग्न रह मचाती शोर
मेरे साथ अनेकों का अस्तित्व
पड़ जाता खतरे जा गढ्ढो
देख भगवाँ अब तू ही देख
दर्द न पाया मैंने किस अंग
फिर जिंदा ही रहूँगी हमेशा
मेरा बने कोई मकबरा न
डॉ मधु त्रिवेदी