मेहनत
मेहनत हर हालिया में हमें
करते रहना ही इस भव में
कर्मठता के बाद ही हमें
मिलती सिद्धि -सफलता ।
आज जो करता रियाज़त
उसका फल उसे हमेशा
मिलती है जरूर जहां में
श्रम करे हमेशा हम सब ।
आज कल के इस दौड़ में
जो न करता मेहनत आज
वही सब ठलुआ मनुज ही
आगे जाके प्रचुर पछताता ।
जो मेहनत से रहता परे
उसी काहिल, शिथिल,
कमबख्त की वजह से
होता न उज्जवल कल ।
आज जो पढ़ाई- लिखाई
श्रम, मेहनत का दीवाना
कल के समय में दुनिया
उसकी हो जाएगी दीवानी ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार