मेरे छिनते घर
मत पूरी करो हर आस मेरी
पर मुझको भी जीने दो
निहारे आँखे इक विश्वास भरी
मत मारो कुछ दिन तो और जीने दो
क्षमा कर दो अपराध मेरे
सीमा नही जानी जो ,जंगल और शहर में
घूमा मै बेबाक यहॉ नदी नाले और नहर में
जानवर हूँ इतना नही समझ पाता
भिन्न है नियम,आप हो सृष्टि विधाता
आप घर आओ मेरे तो वो सफारी बन जाए
गर मै आ जाऊ तो मेरी जान पे बन जाए
ज्यादा हो गए हम तो क्या इस तरह मिटाओगे ?
तुम भी तो हो डेढ अरब,अपने लिए भी यही कानून बनाओगे
इतने ही हिंसक है अगर हम वनचर
तो लौटा दो हमे हमारे वन हमारे घर
ये भी मेरा वो भी मेरा सब अपना बताते हो
कौन है बड़ा जानवर खुद ही साबित कर जाते हो
जिरह नही है ये हाथ जोड़ विनय है
आशियाना छीन चुके कब का बस जान छोड़ दो
मत देखो मुझमे रूप किसी देव का
निरीह प्राणी समझ प्राण छोड़ दो
जीना चाहते है हम भी मेरी जान छोड़ दो