मेरी लाश से इतना बता दो।
दफन कर दो जमीन पर,
या जलती हुई चिता पर लेटा दो,
रह गया न एहसास मुझे में,
याद रखने की एक वजह बता दो,
इंसान हूंँ पर मरा हुआ,
मेरी लाश से इतना बता दो ।।१।
खुदगर्ज है जमाना इतना,
जीते हुए लोग श्मशान आ गए,
देखा न कब्रिस्तान जिसने,
वो इंसान मुझको राह बता गए,
इंसान हूंँ पर मरा हुआ,
मेरी लाश से………….।।२।
जला दो या कब्र बना दो,
फिक्र क्यों करते हो मृत पड़ा हुआ हूंँ,
मेरी चिंता में सारे इंतजार करते हो ,
शांत हूंँ फिर भी देख रुलाते हो ,
इंसान हूंँ पर मरा हुआ,
मेरी लाश से ………….।।३।
लेकर जाना नहीं है कुछ भी जीवन से ,
किसकी फिक्र में इतने इंतजाम करते हो ,
जीवन की एक गुथ्थी सुलझाने को,
अपना समय क्यों बर्बाद करते हो ,
इंसान हूंँ पर मरा हुआ ,
मेरी लाश से …………..।।४।
**बुद्ध प्रकाश,
** मौदहा हमीरपुर ।