मेरी प्यारी चिड़िया रानी
मेरी प्यारी चिड़िया रानी
डाल डाल पर उड़ती जाती
तिनके तिनके से घर बनाती ,
ऊची डाल पर उसे लटकाती
खेत- खेत से दाने लाती
चोच में अपने पानी लाती ।।
दूर ना जाना चिड़िया रानी
दाने खाना आंगन में आके ,
हौज में हम पानी भर देंगे ,
प्यार सदा हम तुम्हे देंगे ।।
फिर अंडे सेयेगी जब ,
निकलेंगे नन्हे – नन्हे बच्चे तब,
करेंगे उनकी निगरानी हम ,
प्यार से उन्हें सहलाएंगे तब ।।
फिर सुनहरे पर निकलेंगे ,
खुले आसमान में बेफिक्री से उड़ेंगे ,
प्यार हमेशा हम उनसे करेंगे ।।
मेरी प्यारी चिड़िया रानी ।।