मेरा वजूद मेरे पापा
❣️मेरा वजूद मेरे पापा ❣️
जाते जाते आप अपने जाने का गम दे गए
सब बहारें ले गए बस,रोने का गम दे गए
अब भी निगाहें ढूंढती हैं ,जैसे आप नही गए
अपने होने का हर पल,मुझे भ्रम दे गए
पल पल आपकी वो सूरत याद आती हैं
आप नही रहे, बस वो समय याद आता हैं
मुझे हर तरफ सन्नाटा सा नजर आता हैं
हर तरफ बस उदासी सी दिखाई देती हैं
बदल गया हैं देखने का अंदाज हर पल
आप क्या गए मातम सा छा गया हर पल
आपकी बदौलत हँसी थी मेरे होंठो पर
मेरे पापा किसी ईश्वर से कभी कम नही थे
बस में तो ये ही जानती हूं हर क्षण
मेरे पापा ही मेरी जिंदगी हुआ करते थे
जान दे सकती थी ये बेटी आपको
आपने ही तो जिंदगी दी थी मंजू को
“आज आपके जन्मदिवस पर”
आपकी कमी
आपकी बेटी को