मेरा नटखट बेटा
बड़ा ही नटखट
मेरा बेटा
ऑफिस मुझको
नही जाने देता
मेले पाच बैठो मम्मी
हरदम मुझसे
कहता रहता ।
नहाना मुझको
नही है
कपड़े मुझको पहनने
नही है
मोबाईल देदो
अपना
बरना मुझको भूख
नही है ।
आटे को
क्ले बनाता
बेलन लेकर बाहर
भग जाता
पुरे घर में
आलू प्याज फैला
देता
मेरी थकान खूब
बढ़ाता ।
मम्मी मुझको पॉटी
आयी
पेंट में करने के
बाद बताता
पॉटी धुलाने उसको
पकड़ो
घर के चक्कर चार
लगबा देता ।
चॉकलेट टॉफी
के चक्कर में
मेरे पर्स का कचरा
कर देता
लिपस्टिक लगाकर
होठों पर
बिंदी चिपकाकर
माथे पर
झट से मम्मी बन जाता ।
देखकर उसका
नन्ना चेहरा
नादान मासूम सा
प्यारा मुखड़ा
मेरी थकान को
फुर्र कर देता
शीने से जैसे ही लगता
मेरा हर दिन
रोशन हो जाता ।
मेरा हीरा मेरा सोना
मेरा छोटा प्यारा
सा खिलौना
मुँहसे चबाकर टॉफी को
कहता मुझसे
मम्मी तौपी
ताओ ना ।