मेरा देश महान
मेरा देश महान
“”””””””””
ऋषि-मुनियों की तपोभूमि
जहाँ प्रकट हुए भगवान।
महाराणा, शिवा, लक्ष्मी, गांधी
जिस पर हुए हैं बलिदान।
हम ही नहीं सबका है कहना
भारत देश महान।
हिमालय की ऊँची शिखरें
गंगा की पावन लहरें
शीतल मलय समीर
नीलगगन में सदा करते गुणगान।
वैभव देख इसका वैभव ललचाया
सदियों से जगतगुरु कहलाया।
पौरुष देख दुश्मन थर्राया
घुटना टेका, पकड़ा कान।
हम ही नहीं, सबका है कहना
भारत देश महान।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़