मुमकिन है …नामुमकिन है …
तुम मुझे दर्द न दो मुमकिन है
मेरा दर्द बाँट सको नामुमकिन है
तुम मुझे उड़ना सिखाओ मुमकिन है
उड़ने से रोक सको नामुमकिन है
मुझे ख़ुशियाँ दो मुमकिन है
ख़ुशियों को मुझ तक पहुँचने न दो नामुमकिन है
मुझे आवाज़ दो मुमकिन है
आवाज़ उठाने से रोक सको नामुमकिन है
मेरी सीमायें तय करो मुमकिन है
सीमाओं को तोड़ आगे बड़ने से रोक सको नामुमकिन है
हमसफ़र बनो मुमकिन है
हमराज़ बन सको नामुमकिन है
तुम मुझे जीने दो मुमकिन है
पर खुली हवा में साँस लेने से रोक सको नामुमकिन है