मुझे गर्व है, धर्म एवं ज्ञान की महान परंपराओं पर
मुझे गर्व है, भारतवर्ष पर
गुरु नानक के 550 बें प्रकाश पर्व पर
मुझे गर्व है दुनिया की प्राचीनतम संस्कृति पर
10000 वर्ष पूर्व की सिविलाइजेशन पर
मुझे गर्व है, अपने प्राचीन ज्ञान विज्ञान पर
अपने पारंपरिक ज्ञान वेदों की रिचाओं पर
सनातन धर्म, उसकी शिक्षाओं पर
विभिन्न मत एवं संप्रदायों पर
सनातन ने ही दुनिया को
जैन बौद्ध एवं सिख जैंसे मत संप्रदाय दिए
जो हैं पूरी मानवता को लिए,मानव कल्याण के लिए
मुझे गर्व है सत्य प्रेम करुणा पर
अहिंसा वादी मानव संस्कृति पर
धर्म एवं ज्ञान की महान परंपराओं पर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी