Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Jul 2023 · 5 min read

*मुख्य अतिथि (हास्य व्यंग्य)*

मुख्य अतिथि (हास्य व्यंग्य)
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
ऐसी भी क्या जिंदगी कि आदमी रिटायर हो जाए और किसी समारोह में मुख्य अतिथि के पद को सुशोभित करने के लिए आमंत्रित भी न किया जाए ? अब अपने ही रिटायरमेंट समारोह में फूलमाला पहन कर बैठा हुआ है और अपने रिटायर होने का इंतजार कर रहा है। रिटायर होने के बाद मुख्य अतिथि बनने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं।
आमतौर पर लोग पद को मुख्य अतिथि बनाते हैं । व्यक्ति को कौन पूछता है? जब पद नहीं रहा तो फिर मुख्य अतिथि का पद भी भला कैसे मिल सकता है ?
कई बार मुख्य अतिथि उन लोगों को बनाया जाता है ,जो कुछ मोटी रकम दान दक्षिणा में देकर जाते हैं । कई बार पहले से बात पक्की कर ली जाती है कि साहब ! इतने रुपए मुख्य अतिथि से लेने की हमने सोची है। आपकी जेब में पड़े हों तो मुख्य अतिथि बनकर आ जाना ,वरना साफ-साफ मना कर दो । कई जगह तो बाकायदा बोली लगती है । मुख्य अतिथि एक ! मुख्य अतिथि दो ! मुख्य अतिथि तीन ! …कहने से पहले ही बोली बढ़ जाती है । अंतिम बोली जिसकी सबसे ज्यादा होती है ,उसके पक्ष में जाती है और वह मुख्य अतिथि बनकर मूछों पर ताव देता हुआ पद पर विराजमान हो जाता है ।
मुख्य अतिथि का भाषण सब जगह बोर होता है । उसे कौन सुनना चाहता है ? आयोजक अपनी इज्जत का वास्ता देकर श्रोताओं और दर्शकों से कुर्सी पर बैठे रहने का विनम्र अनुरोध करते हैं । उनके सामने आर्थिक तकाजा होता है । अगर मान लीजिए मुख्य अतिथि की हूटिंग हो गई और वह नाराज होकर अपने दिए गए पैसे वापस मांगने पर अड़ जाए ,तब संस्था और संगठन का तो दिवाला पिट जाएगा । सबसे ज्यादा चेहरे पर मुस्कुराहट आयोजक ओढ़ते हैं । मुख्य अतिथि का भाषण वह किसी संत के प्रवचन जैसा सुनते हैं । एक-एक शब्द गहराई में डूब कर बीच में जहां मौका हुआ, ताली बजाने से नहीं चूकते । वाह – वाह जैसे शब्द जितनी जल्दी हो सकता है ,वह अपने मुंह से बाहर कर देते हैं । कौन जाने मुख्य अतिथि का भाषण कब रुक जाए और आयोजक मुख्य अतिथि की प्रशंसा के महान सौभाग्य से वंचित रह जाएं ।
कई छुटभैये टाइप लोग जुगाड़ करते हैं कि किसी कार्यक्रम में उनको मुख्य अतिथि बना लिया जाए । कई बार “ओरिजिनल मुख्य अतिथि” किसी कारणवश समारोह में उपस्थित नहीं हो पाता है । तब ऐसे में श्रोताओं में से जिसके कपड़े साफ-सुथरे ,प्रेस किए हुए और चेहरा नहाया हुआ जान पड़ता है ,उसे पकड़कर आयोजक मुख्य अतिथि के आसन पर बिठा देते हैं। इसलिए समारोह में जिनको मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया है ,उन्हें भी अच्छे कपड़े पहन कर जाना चाहिए। हो सकता है बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने और मुफ्त में मुख्य अतिथि का आनंद उठाने को मिल जाए ।
कई लोगों को जब पंद्रह दिन पहले मुख्य अतिथि पद सौंप दिया जाता है, वह पूरे पखवाड़े गहरे तनाव में रहते हैं । सड़क पर भी चल रहे हों तो आप उनके चेहरे की चिंताओं को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि यह सज्जन जरूर निकट भविष्य में किसी मुख्य अतिथि के आसन को सुशोभित करने वाले हैं । कई लोगों से ऐसे व्यक्ति गुपचुप तरीके से पूछते भी हैं कि “भैया ! पहली बार मुख्य अतिथि हमको बना दिया गया है । इसमें क्या करना होता है ? ” कुछ लोग मजा लेने के लिए उनसे कह देते हैं कि भाई साहब ! मुख्य अतिथि के लिए अचकन पहन कर जाना बहुत जरूरी होता है । वह सज्जन एक तो पहले से ही टेंशन में होते हैं, ऊपर से उनके पास क्योंकि अचकन भी नहीं होती है अतः वह और भी परेशान हो उठते हैं। फिर वह पूछते हैं हम कई कार्यक्रमों में गए हैं ,वहां मुख्य अतिथि अचकन पहने हुए नहीं थे ? उनको बताया जाता है कि जब सबके पास अचकन नहीं है और सिलवाने के लिए पैसे भी नहीं है तो बिना अचकन के ही काम चला लिया जाता है । वह भी आमतौर पर बिना अचकन के काम चला लेते हैं ।
मुख्य अतिथि आजकल मंच पर विराजमान अपनी स्थिति का एक फोटो सोशलमीडिया पर अवश्य डालते हैं । इससे फायदा यह रहता है कि उनका सोशल स्टेटस सबको पता लगने लगता है। दूसरा फायदा यह है कि आदमी नजर में आता है। चार लोगों को पता चल जाता है कि यह मुख्य अतिथि बन चुके हैं । अब समाज में जरूरत तो पड़ती ही रहती है। समारोह भी होते हैं और उनमें मुख्य अतिथि बनाने की एक परंपरा होने के कारण किसी को तो बनाना ही पड़ता है । जब एक आदमी का नाम दिमाग में रहता है कि यह मुख्य अतिथि बन चुके हैं तब उनसे संपर्क करके उनको मुख्य अतिथि बनाने में सुविधा रहती है। आदमी मना भी नहीं कर सकता कि मैं मुख्य अतिथि नहीं बनूंगा । लोग कह सकते हैं कि अमुक वर्ष के अमुक महीने की अमुक तारीख को आप अमुक संस्थान में मुख्य अतिथि बने थे । हमसे मना क्यों कर रहे हैं ?
वैसे सच पूछो तो मुख्य अतिथि बनने से मना कोई भी व्यक्ति दिल से नहीं करता । औपचारिकतावश एक या दो बार मना जरूर करता है । कुछ लोग एक बार मना करते हैं ,लेकिन जब आयोजकों को दुविधा में देखते हैं तो तुरंत पलटी मार लेते हैं और कह देते हैं कि जब आपका इतना आग्रह है तो हम मुख्य अतिथि बन जाते हैं। उनको दरअसल यह भय रहता है कि अगर दूसरी बार भी औपचारिकतावश ना-नुकर की ,तो कहीं पत्ता न कट जाए !
कुछ लोगों को ईश्वर की कृपा से हर एक-दो दिन बीच मुख्य अतिथि बनने का अवसर प्राप्त होता रहता है । कुछ लोग जब मंत्री बनते हैं ,तब दिन में तीन बार अलग-अलग समारोह में मुख्य अतिथि बनाए जाते हैं । एक बार एक मंत्री जी का आगामी दस दिन का कार्यक्रम पहले से तय था । रोजाना उन्हें तीन या चार स्थानों पर मुख्य अतिथि बनाया गया था । संयोगवश मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ और मंत्री पद उनके हाथ से फिसल गया । अगले दिन से उनके पास फोन आने शुरू हो गए ,जिसमें कहा गया था कि आपको हमने जिस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया था ,वह कार्यक्रम स्थगित हो गया है । यह बहुत शिष्टाचार पूर्वक किसी को यह बताने वाली बात होती है कि अब आप मंत्री नहीं रहे तो फिर हमारे किस काम के ? आपको मुख्य अतिथि हम क्यों बनाएँ ?
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

152 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
एहसास.....
एहसास.....
Harminder Kaur
वो तसव्वर ही क्या जिसमें तू न हो
वो तसव्वर ही क्या जिसमें तू न हो
Mahendra Narayan
Hum mom ki kathputali to na the.
Hum mom ki kathputali to na the.
Sakshi Tripathi
ले चल साजन
ले चल साजन
Lekh Raj Chauhan
Ranjeet Shukla
Ranjeet Shukla
Ranjeet Kumar Shukla
सत्य की खोज में।
सत्य की खोज में।
Taj Mohammad
I know people around me a very much jealous to me but I am h
I know people around me a very much jealous to me but I am h
Ankita Patel
कृष्ण सुदामा मित्रता,
कृष्ण सुदामा मित्रता,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
हंसगति
हंसगति
डॉ.सीमा अग्रवाल
__________सुविचार_____________
__________सुविचार_____________
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
बदलते चेहरे हैं
बदलते चेहरे हैं
Dr fauzia Naseem shad
#justareminderekabodhbalak
#justareminderekabodhbalak
DR ARUN KUMAR SHASTRI
ईश्वर का रुप मां
ईश्वर का रुप मां
Keshi Gupta
फिर से अजनबी बना गए जो तुम
फिर से अजनबी बना गए जो तुम
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
जादू था या तिलिस्म था तेरी निगाह में,
जादू था या तिलिस्म था तेरी निगाह में,
Shweta Soni
तेरी यादों ने इस ओर आना छोड़ दिया है
तेरी यादों ने इस ओर आना छोड़ दिया है
Bhupendra Rawat
खत उसनें खोला भी नहीं
खत उसनें खोला भी नहीं
Sonu sugandh
बाबू जी की याद बहुत ही आती है
बाबू जी की याद बहुत ही आती है
Dr. Rajendra Singh 'Rahi'
*भूमिका*
*भूमिका*
Ravi Prakash
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
🥀 *अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
आज इस देश का मंजर बदल गया यारों ।
आज इस देश का मंजर बदल गया यारों ।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
ख़बर है आपकी ‘प्रीतम’ मुहब्बत है उसे तुमसे
ख़बर है आपकी ‘प्रीतम’ मुहब्बत है उसे तुमसे
आर.एस. 'प्रीतम'
कहे महावर हाथ की,
कहे महावर हाथ की,
sushil sarna
*****नियति*****
*****नियति*****
Kavita Chouhan
विगुल क्रांति का फूँककर, टूटे बनकर गाज़ ।
विगुल क्रांति का फूँककर, टूटे बनकर गाज़ ।
जगदीश शर्मा सहज
मेरा तेरा जो प्यार है किसको खबर है आज तक।
मेरा तेरा जो प्यार है किसको खबर है आज तक।
सत्य कुमार प्रेमी
आजकल रिश्तेदार भी
आजकल रिश्तेदार भी
*Author प्रणय प्रभात*
तेरी चौखट पर, आये हैं हम ओ रामापीर
तेरी चौखट पर, आये हैं हम ओ रामापीर
gurudeenverma198
सावन बीत गया
सावन बीत गया
Suryakant Dwivedi
प्यारी मां
प्यारी मां
Mukesh Kumar Sonkar
Loading...