मीठी वाणी
मीठी वाणी से भी जीती जाती है जंग-ए-जिन्दगी, अक्सर रिश्तों में प्रगाढ़ता लाती है मीठी वाणी,
प्यार और स्नेह को बढ़ाती है मीठी वाणी,
अपनत्व का अहसास कराती है मीठी वाणी।
…………
दुश्मन को भी दोस्त बनाने का,
काम करती है मीठी वाणी,
देवताओं को भी रिझाती है मीठी वाणी,
क्रूर को भी विनम्रता का पाठ पढ़ाती है मीठी वाणी।
………..
कोयल की कूक है मीठी वाणी,
कानों में रसना घोलती है मीठी वाणी,
बेमोल से अनमोल तक है मीठी वाणी।
………..…
विदेश संबंधों में और संस्कृति प्रकाष्ठता को,
सुदृढ़ आधार प्रदान करती है मीठी वाणी,
लाखों दिलों को जीतने का काम करती है मीठी वाणी,
……….
राजनेताओं को भी खूब भाती है मीठी वाणी,
पब्लिक को खूब उल्लू बनाती है मीठी वाणी,
बोल-बोलकर मीठी वाणी राजनेता,
नजरों से जादू के तीर चलाते हैं, और,
प्रयोग में लाते हैं मीठी वाणी।
घोषणा – उक्त रचना मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है। यह रचना पहले फेसबुक पेज या व्हाट्स एप ग्रुप पर प्रकाशित नहीं हुई है
डॉ प्रवीण ठाकुर
भाषा आधिकारी
निगमित निकाय भारत सरकार
शिमला हिमाचल प्रदेश।