मीठी वाणी बोलो !
मीठी वाणी बोलो,
मुंह में अपने मिश्री घोलो।
देखो कोयल कैसे गा रही,
जीवन का राग सुना रही।
तुम भी कोयल बन जाओ,
धुन मधुर कोई तुम गावो।
सलीका कहने का भी सीखो,
यहां वहां बेवजह मत चीखो।
मुस्कुरा कर सबसे मिला करो,
फूलों की तरह तुम खिला करो।
इतना तनाव देखो अच्छा नहीं,
मन मुटाव भी होता सच्चा नहीं।
ये खेल तो बहुत पुराना है,
सुख दुख तो बस बहना है।
सीमित सबके सांसों की डोर,
नाव को लगना इक दिन छोर।
फिर क्यों इतनी मारा मारी है,
भौंहे तनी और मुंह में गारी है।
क्यों क्रोध से आंखे हुई लाल हैं,
क्यों हर कोई बन जाता काल है।
जब सब छोड़ इक दिन जाना है,
छणिक यहां सब खोना पाना है।
आओ मिलकर हम सब यहां रहें,
दुख इक दूसरे का भी थोड़ा साहें।
जब भी मुंह खोलें प्रेम से बोलें,
कहने से पहले शब्दों को तोलें।
भावुकता का भाव रहे जीवन में,
अनुराग बसे सबके अंतर्मन में।