मां सिद्धिदात्री
मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि का नवम दिन है माता सिद्धिदात्री का,
जग पालन कर्ता सम्पूर्ण जगत की अधिष्ठात्री का।
चतुर्भुजी स्वरूप में आती माता कमलासना,
नवरात्रि व्रत पूर्ण होता इनकी करके उपासना।
शंख पद्म चक्र गदा धारी अद्भुत रूप दिखलाए,
इनकी पूजा जो भक्त करे वो सब सिद्धियां पाए।
एक ओर चक्र गदा धारी और दूजे शंख मनोहारी,
एक हाथ में कमल पुष्प वर मुद्रा देती शुभकारी।
नौ दिन नौ विविध रूप में मईया का पूजन होता,
नवें दिन नौ कन्यापूजन से नवरात्रि व्रत सम्पूर्ण होता।
मां की महिमा अपरंपार भाव भक्ति से पूजा करके कृपा पाते,
सिद्धिदात्री मां की कृपा पाकर के सब जन खुशहाल हो जाते।।
✍️ मुकेश कुमार सोनकर, रायपुर छत्तीसगढ़