माँ
माँ कोई रिश्ता नहीं माँ एक भावना है
माँ का सम्मान तो ईश्वर की साधना है
माँ को बृद्धाश्रम की राह दिखाने वालो
तुमको सुख मिलेगा यह भ्रम पालना है
माँ के आगे ईश्वर भी सिर झुकाता है
कृष्ण यशोदा की छड़ी से घबराता है
माँ का आदेश नहीं टाला सिर कटा लिया
वही गणेश सबसे पहले पूजा जाता है
़़़़़़़ अशोक मिश्र