माँ सरस्वती
भारती की देवी माँ सरस्वती,
विद्या का भंडार माँ सरस्वती,
संगीत की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती,
संक्रेंद्रण और ध्यान का प्रतीक माँ सरस्वती।
जीवन में दूर कर अंधियारा,
जीवन में उजियारा लातीं,
जो स्वमेव विद्या शक्ति से,
जग को प्रकाशित करती है,
वो देवी माँ सरस्वती है।
जो कमल पे विराजमान
श्वेत चीर धारण कर,
मुकुट सर पे साजे जिसके,
जो करे हंस की सवारी,
वीणा,माला,पुस्तक होती हैं,
जिसकी चतुर्थ बाजुओं में,
वो देवी माँ सरस्वती है।
जिसके आशीष से,
समस्त संशयों का निवारण होता,
जिसकी अराधना करने से,
सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती,
वो देवी माँ सरस्वती है।
जिसकी पूजा-अर्चना करें,
ये पूरा जग-संसार,
जिसकी शरण में आने को,
सभी करें अराधना जिसकी,
वो देवी माँ सरस्वती है।
नाम :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार