माँ की कहानी बेटी की ज़ुबानी
आज हाथ लगी माँ की ज़िंदगी की किताब
धूल भरे पन्नों में दबे थे क़िस्से और ख़्वाब
अल्मस्त बचपन था बेसुध बेफ़िकर यौवन
फ्रॉक से साड़ी तक के सफ़र का हिसाब
मंगलसूत्र सिंदूर सोहर सुहाग साजन
बिन्दी बिछिया पायल काजल कंगन
नयी उमंगें नई तरंगें रोम रोम उन्माद नया
भूल चली नन्ही कली बाबुल का आंगन
गठरी में मठरी संग बांध लाई सपने सुनहरे
चोलिये में चुन चुन डाले थे चंचल नख़रे
विदाई के बक्से में अरमानों की तह लगाई
घूँघट में छुपा लाई शोख़ शरारती नज़रे
फिर एक दिन मेरी माँ भी माँ बन गई
अल्हड़ छोरी न जाने कब बड़ी हो गई
अपनी माँ से तब वो क्या बातें करती होगी
घर गृहस्थी बच्चे या अपने मन की कहती होगी
पापा प्रेम प्रगाढ़ किया तुमने फिर क्यूँ वादा तोड़ गये
सात जनम की क़समें खा कर इस जनम ही छोड़ गये
कैसे जियेगी माँ तुम बिन एक पल को तो सोचा होता
उन बाहों में थी जन्नत फिर किस जन्नत की ओर गये
तुमको ढूँढती है अँखियाँ उसकी हर कोने हर पहर
आसमान में टकटकी लगाये तुम्हें ढूँढती है नज़र
कब मिलोगे कहाँ मिलोगे कुछ तो बतला जाते
हुआ जीवन का हर रंग फीका क्या तुम्हें है खबर
माँ तुम हर रंग पहना करो हर रंग तुम पर फबता है
तेरी बिंदिया के आगे सूरज भी फीका लगता है
पीला आँचल जब लहराती लहराते हैं सरसों के खेत
तेरी चूड़ियों वाले हाथों पर मज़बूत कंधा टिकता है
तेरे छत का सूरज मेरे आँगन भी आता है
उठ जाग मुसाफ़िर भोर भई गाकर मुझे जगाता है
वो कबूतर जिसको तुम देती हो दाना पानी
कभी कभी मेरी खिड़की पर भी मंडराता है
तेरी साड़ी पहन क्या मैं तुम जैसी बन पाई
तेरे किरदार की ख़ुशबू क्या मेरी साँसों में समा पाई
तेरी परछाई थी फिर क्यों कर कैसे अलग हुई
माँ तुम मेरे हिस्से इतना कम क्यों आई
माँ के अस्सीवें जन्मदिवस पर उनको समर्पित 🙏
रेखांकन I रेखा ड्रोलिया