मर्द व नामर्द की पहचान
डट जाए जो युद्ध के मैदान में,उसे मर्द कहते है।
पीठ दिखाकर जो भाग आए,उसे नामर्द कहते है।।
होता है जिसके दिल में दर्द,उसे मर्द कहते है।
दिल होते हुए दर्द ना हो,उसे नामर्द कहते है।।
हो पास जिसके दवा दिल की,उसे मर्द कहते है।
दिल होते हुए दवा न दे सके,उसे नामर्द कहते है।।
आती है मूंछ दाढ़ी जवानी में,उसे मर्द कहते है।
आए न मूंछ दाढ़ी जवानी में,उसे नामर्द कहते है।।
लट्टू हो जाए औरत जिस पर उसे मर्द कहते है।
लट्टू न हो औरत जिस पर उसे नामर्द कहते है।।
होता है दम जिसकी बात में,उसे मर्द कहते है।
न दम हो जिसकी बात में,उसे नामर्द कहते है।।
होता नही जो जोरू का गुलाम उसे मर्द कहते है।
होता है जो जोरू का गुलाम,उसे नामर्द कहते है।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम