मदिरालय आबाद हैं
विषय केंद्रित शब्द- मदिरा /वाइन/हाला
कुंडलिया छंद
देखें एक कुंडलियां छंद
??????
मदिरालय आबाद हैं,रौनक है चहुं ओर।
दूरी सामाजिक यहां, दिखती है बेगौर।।
दिखती है बेगौर, तोड़ते देखो लाइन।
बोले सर पर आज,चढी है देखो वाइन। ।
कहै अटल कविराय,हुए सूने शिव-आलय।
मंदिर से आबाद,दीखते हैं मदिरालय।।
अटल मुरादाबादी