“मकर संक्रान्ति”
“मकर संक्रान्ति”
यह एक भौगोलिक घटना है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है। अर्थात वह धनु से मकर में प्रवेश करता है। हर प्रान्त में इसका नाम और मनाने का तरीका भिन्न-भिन्न है। तमिलनाडु में यह पोंगल तथा पंजाब-हरियाणा में नई फसल का स्वागत करते हुए लोहड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व अक्सर 14 जनवरी को अथवा एक दिन आगे या पीछे की तिथि में मनाया जाता है। इस दिन पतंग उड़ाने एवं तिल, गुड़, खिचड़ी खाने तथा दान-पुण्य करने का रिवाज है।