भाषा
भाषा
पूरी धरती पर
केवल
मनुष्य
ही एक मात्र
प्राणी है जो अपनी
जाती,धर्म,भाषा
को लेकर
काफ़ी सचेत रहता है
वर्ना धरती पर बसे
पशुओं
पक्षियों
कीड़े-मकोड़ो
जैसे
अनगिनत
जीवों को
कोई फ़र्क
नहीं पड़ता है
और न कोई
आपस में लड़ता है
-अजय प्रसाद
की भाषा