भारतीय नेता
हम सत्ता के आदी हैं
जनता से मेरा मतलब क्या ।
हम भारत के शासक है
शोषण से ज्यादा मतलब क्या ।
हम नारे , जुमले गढ़ते हैं
कानून से हमारा मतलब क्या ।
हम राही दूर सुदूर वतन के
हमको भारत से मतलब क्या ।
सत्ता पाना कर्तव्य हमारा
जनता के दु:ख से मतलब क्या ।
तुम चुन दिए हो मुझको प्यारे
तुम से अब मेरा मतलब क्या ।
वज्र गिरे या विपदा आए
भला किसी से मतलब क्या ।
सोंचो तुम अपने संकट पर
मुझको तुम से मतलब क्या ।
✍️ समीर कुमार “कन्हैया”