Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Jul 2021 · 4 min read

भविष्य की परिकल्पना

दलित बस्ती की परबतिया की तीन बेटियाँ हैं। वैसे परबतिया को सब कुर्सेला वाली ही कहते हैं। उसका घर वाला मने कि उसका पति है बेचन ऋषि। अब गाँव-घर में कोई बेचन को बेचन कह दे, वो भी मुसहर को… ऐसा तो होगा नहीं। मुसहर है उसका नाम शुद्ध रूप से लेने का सीधा मतलब है अपना मान कम करना… ऐसा ही कहते हैं लोग। तो बेचना और परबतिया की तीन बेटियाँ हैं- लीलम(नीलम), पूलम(पूनम) और फुद्दी।
पिछले दो साल से परबतिया तीनों बेटियों के साथ अकेली किसी तरह झुके हुए एक कमरे वाले टिन के घर में रहती आ रही है। ये और बात है कि टिन में जगह-जगह छेद हो गया है जिससे बरसात में दर-दर पानी चूता है और ठंड के दिनों में ओस। उसे ढंग से खाने-पहनने को भी नहीं मिलता तो घर की मरम्मती तो दूर की बात है। पेट का भरना जरूरी है। घर और देह चमका कर वह न तो भूख को तांडव करने दे सकती है और न ही लोगों के मुँह में फकरा, ‘पेट में खर नय सींग में तेल’।
लेकिन एक तरफ़ ई बेचना जो है बेचना!
उसका कुछ अता-पता ही नहीं है। हुआ यूँ कि दो साल पहले पूस महीने में जब फुद्दी का जन्म हुआ था, तभी वह अगले ही महीने यानी माघ में पंजाब जाने के बहाने घर से निकल गया। और निकला भी ऐसा कि चिट्ठी न पत्री, न फ़ोन, न कोई खोज-खबर। चलो! ये सब नहीं तो कम से कम पैसा तो भेज सकता है न ? नहीं… उसे क्या पड़ी है ? बाल-बच्चा, बीबी खाए या कि भूखे मरे…।
‘किसी की ठेकेदारी ले रखी है क्या उसने ? जाने परबतिया… पैदा तो उसी ने किया है ना।’ शायद यही सोचकर बेचना फिरार है।
…तो बेचारी परबतिया खींच रही है गाड़ी किसी तरह। आखिर माँ है वह, कैसे छोड़ सकती है बच्चों को ? अपना पेट काटकर भी खिलाती है तीनों को।

खेतों में काम मिलता है तो कर लेती है, कुछ पैसे मिल जाते हैं। दो-चार घर चूल्हा-चौका करने भी चली जाती है इस आस में कि बचा खुचा खाना मिल जाएगा। लीलम और पूलम का नाम लिखा दी है, बस्ती के सरकारी स्कूल में तो कभी-कभार चावल मिल जाता है। कुछ दिन वही अरवा चावल खूब टपकता है डेगची में। फिर तो वही हाल…। आधार कार्ड भी तो नहीं बना है तीनों का तो पोशाक राशि, छात्रवृत्ति एवं अन्य प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल पाती है उसे। मास्टर साब बार-बार कहते हैं बनवाने के लिए और वह भी चाहती है कि बन जाए। लेकिन वो जो सुमितवा है न, जो यही सब काम करता है, आधार कार्ड…राशन कार्ड… ये कार्ड, वो कार्ड…न जाने क्या-क्या, उसका खुशामद कर-कर के थक गई है परबतिया। शायद पैसे ऐंठना चाहता है।
वह सोचती है कभी-कभी, ‘आज लीलम बाप रहते तो ई सब काम झट से करा लेते।’ फिर अगले ही क्षण वह खूब गरियाती है बेचना को।
सुनने में आया है कि बेचना पंजाब नहीं गया है। पंजाब के बहाने कचहरी बलुआ में रह रहा है। दूसरा ब्याह कर लिया है उसने। एक बेटा भी है दूसरी कनिया से। अपने टोला का बदरी बता रहा था। उसका साढ़ू है कचहरी बलुआ में, उसी से पता चला और फिर बात एक कान, दू कान… धीरे-धीरे पूरे बस्ती में फैल गई।
परबतिया का तो हिया हरण हो गया। एक बार वह बेचना के पास गई भी थी कि किसी तरह हाथ-गोर पकड़ कर मना लाएँगें। लेकिन बेचना तो जैसे काठ हो गया था। टस से मस न हुआ। एक लाइन में कह दिया, नय तो नय। नयकी कनिया भी परबतिया को लताड़ कर भगा दी। हार मान कर आ गई वह।
सब किस्मत पर छोड़ दिया।
गरीब का बच्चा पेट का जला होता है लेकिन बुद्धि का पका। छोटकी बेटी फुद्दी तो अभी छोटी है लेकिन बड़की और मंझली बड़ी फुर्ती बाज। टुप-टुप घर-आँगन, चौका-बरतन सब कर लेती है। जरना-काठी भी चुन लाती है। कबड्डी, कित-कित, कनिया-पुतरा खेलने-खाने की उम्र में काम करती है। खेलती भी है तो काम सीखने के लिए। आज भी तो देखे कदम गाछ के नीचे मकई के ठठेरा को बत्ती की तरह चीर-चीर कर टट्टी गूँथ रही थी। छप्पर बना रही थी। खूंटे गाड़ कर घर खड़ा कर रही थी।
पूछने पर पूलम लजाती हुई बोली, “टाट-फड़क बना कर खेल रहे हैं।”

“ई कोनो खेल हुआ ?”

“हुआ नय तब। अभी छोटका-छोटका घर बना कर खेलते हैं। बाढ़ेंगें तो घर का उजड़ा हुआ टट्टी और छप्पर भी ठीक कर लेंगे। घर उजड़ गया है, पानी भी चूता है। कुत्ता भी घुस जाता है घर में। पप्पा नहीं है तो कौन ठीक करेगा।” लीलम ने बताया।
मैं नि:शब्द हो गई।

स्वरचित एवं मौलिक
-रानी सिंह

6 Likes · 5 Comments · 715 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
वो पेड़ को पकड़ कर जब डाली को मोड़ेगा
वो पेड़ को पकड़ कर जब डाली को मोड़ेगा
Keshav kishor Kumar
कुछ बातें ज़रूरी हैं
कुछ बातें ज़रूरी हैं
Mamta Singh Devaa
परदेसी की  याद  में, प्रीति निहारे द्वार ।
परदेसी की याद में, प्रीति निहारे द्वार ।
sushil sarna
अंत ना अनंत हैं
अंत ना अनंत हैं
TARAN VERMA
पगली
पगली
Kanchan Khanna
कुछ हाथ भी ना आया
कुछ हाथ भी ना आया
Dalveer Singh
*अजब है उसकी माया*
*अजब है उसकी माया*
Poonam Matia
'क्यों' (हिन्दी ग़ज़ल)
'क्यों' (हिन्दी ग़ज़ल)
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
दिल किसी से
दिल किसी से
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
माँ
माँ
shambhavi Mishra
*दया करो हे नाथ हमें, मन निरभिमान का वर देना 【भक्ति-गीत】*
*दया करो हे नाथ हमें, मन निरभिमान का वर देना 【भक्ति-गीत】*
Ravi Prakash
कजरी (वर्षा-गीत)
कजरी (वर्षा-गीत)
Shekhar Chandra Mitra
#परिहास-
#परिहास-
*Author प्रणय प्रभात*
गले लगा लेना
गले लगा लेना
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
एक अकेला रिश्ता
एक अकेला रिश्ता
विजय कुमार अग्रवाल
बेटियाँ
बेटियाँ
Raju Gajbhiye
तुम्हे शिकायत है कि जन्नत नहीं मिली
तुम्हे शिकायत है कि जन्नत नहीं मिली
Ajay Mishra
मध्यम वर्गीय परिवार ( किसान)
मध्यम वर्गीय परिवार ( किसान)
Nishant prakhar
यादों को दिल से मिटाने लगा है वो आजकल
यादों को दिल से मिटाने लगा है वो आजकल
कृष्णकांत गुर्जर
दुआएं
दुआएं
Santosh Shrivastava
कृतज्ञता
कृतज्ञता
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"तारीफ़"
Dr. Kishan tandon kranti
💐प्रेम कौतुक-285💐
💐प्रेम कौतुक-285💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
"प्रेम -मिलन '
DrLakshman Jha Parimal
फूल
फूल
Neeraj Agarwal
* तुम न मिलती *
* तुम न मिलती *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
रंगमंच कलाकार तुलेंद्र यादव जीवन परिचय
रंगमंच कलाकार तुलेंद्र यादव जीवन परिचय
Tulendra Yadav
सविधान दिवस
सविधान दिवस
Ranjeet kumar patre
सौ बरस की जिंदगी.....
सौ बरस की जिंदगी.....
Harminder Kaur
Loading...