भक्ति में शक्ति
भक्ति में शक्ति , शक्ति में भक्ति
न मानी तो हो जाएगी विरक्ति
वेदांत में सिद्धांत , सिद्धांत में वेदांत
न माना तो हो जाएगा अंत
अच्छाई में सच्चाई , सच्चाई में अच्छाई
न मानी तो हो जाएगी बुराई
काम में दाम , दाम में काम
न माना तो हो जाएगा बेकाम
गीत में संगीत , संगीत में गीत
माना तो मिल जाएगा मनमीत
मेहनत में सेहत , सेहत में मेहनत
न माना तो चली जाएगी बरकत
पढ़ाई में भलाई , भलाई में पढ़ाई
न माना तो हो जाएगी लड़ाई
अनुलोम में ओम , ओम् में विलोम
मान लिया तो खुश हो जाए व्योम
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश