बेअसर
बेअसर से बरसते मेरे नैन
——
बेअसर से बरसते मेरे नैन तेरे लिये
मुस्काये कभी रोयें सिर्फ़ तेरे लिये
खबर नहीं प्यार की इंतेहा हो रही हैं
समझता नहीं तू ये हैं सिर्फ़ तेरे लिये
जवाब नहीं तेरा लाजवाब हैं तू मेरे सनम
दिल की धड़कन धड़के सिर्फ़ तेरे लिये
गैरो की बातों पर यकीन करने वाले
तू एक दिन तरसेगा सिर्फ़ मेरे लिये
मोहब्बत हैं एक तरफा आज तेरी नज़र में
बेअसर से बरसे मेरे नैन सिर्फ़ तेरे लिये
शमा परवीन बहराइच उत्तर प्रदेश