Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Feb 2020 · 2 min read

*** “” बारिश की बूंदें , प्रकृति और मैं…..! “” ***

# उष्ण वाष्प से , मैं गगन छू जाऊँ ;
शीतलता से , मनुहार-तुषार बूंदें बन जाऊँ ।
बहती मंद-मंद शीतल हवाओं से मिल ,
मनभावन-शीतल समीर हो जाऊँ।
पहाड़ी झरनों पर ,
‌ कहीं रुप मेरा विकराल है ;
कहीं-कहीं पर , रुप मेरा ,
जैसे शिमला-नैनीतल है ।
बूंद से बूंद मिले जो ,
मैं सागर बन जाऊँ ;
हुआ जो रूप विशाल ,
तो सागर से महासागर कहलाऊँ।
जब मिले स्नेह अपार ,
हुए मन-चंचल-तरंग बहार ;
तो फिर बुलर-डल झील बन जाऊँ।
मिले ” माँ ” सी ममता अगर ;
तब मैं ” गंगा ” की निर्मल-नीर बन जाऊँ।
और रहे संस्कृति कायम अगर ,
तब मैं , प्रकृति की तड़पन प्यास बुझाऊँ।
जग जाये भक्ति-भाव मन में अगर ,
तब मैं , अक्षुण्ण ” मान-सरोवर “बन जाऊँ।

# लेकिन जब से , तूने मुझे ( प्रकृति ) छेड़ा है ;
प्राकृतिक रचना की संरचना को तोड़ा है ।
काट जंगल , हवाओं के रुख मोड़ा है ;
चंदन-वन पर आविष्कार- क्रिया-कलापों से ,
CO2 ,SO2 जैसे अनावश्यक गैस छोड़ा है ।
बढ़ गई है तपन आज ,
धरती और गगन में ;
उजड़ गई मन-मोहक चमन ,
जब छिद्र हुई रक्षक सतह ” ओजोन ” में ।
कहीं पर ज्वालामुखी ,
और कहीं पर भूकंप ;
तेरे करतूतों के परिणाम है जो ,
आज मची धरातल में हड़कंप।
तेरे क्रिया-कर्मों से ,
ऋतु-चक्र बदल गया है ;
” कहीं ज्वालामुखी-सी जलन ”
” कहीं जल-जला पवन ”
तू अपनी विकास में ,
प्रकृति का विनाश कर गया है।
और अब क्या कहूँ….!
अपने आप ” मरघट ” की राह पकड़ गया है।

# जाने में हो या अनजाने में ,
तूने हिम-सागर को तोड़ गया है।
मुझे (प्रकृति) ,
बहुत ही तड़पन-सी हो रही है ;
क्योंकि मेरा ही लाल ( मानव) ,
अब घोर संकट में पड़ गया है।
चाह कर भी मैं ,
रूक नहीं पाती हूँ ,
है मिला जो आदेश , इंद्र जी का ;
जिसके आगे मैं झुक जाती हूँ।
मेरे मार्ग में जो आता है ,
कोई संवर जाता है ;
तो कोई बिखर जाता है।
या हो ,
जो केरल -मुंबई-उत्तराखण्ड ;
हो या जो ,
उड़ीसा-बिहार-पं.बंगाल-झरखण्ड।
बन गया है जो तू ,
इतना गंवार ,
क्या..? प्रकृति से नहीं है ,
तेरा कोई सरोकार।
हुई है जो पल-पल ,
प्रकृति से खिलवाड़ ;
उजड़ गया है अब ,
तेरा घर-संसार।
हिम-सागर को तूने जो ,
आग दिखाई है ;
सागर तल में जो ,
जल की सतह बढ़ाई ।
हुई है जो भूल ऐसे ,
तभी तो प्रकृति ने ;
अपनी विकराल रूप दिखाई है ।
# कहे जो मेरा मन आवारा ,
यारों न समझो बूंदों को ,
बारिश की फुहारा।
कलयुग में अपराध का ,
बढ़ा है इतना शौंक ;
सबको अपनी चाह लगी है ,
नहीं रहा अब किसी को ,
” प्रकृति ” सजाने का शौंक।
सबकी जिंदगी ,
आज बदल गई है ,
नवीनता में ,
कुछ इस तरह ढल गई है ;
प्रेम की जगह ,
नफ़रत फैल गई है।
हुई है जो ” प्रकृति ” संग छेड़-छाड़ ,
” पुरस्कार ” उसका , हमको पाना होगा।
लेकर सीख , इन आपदाओं से ;
अब हमें ” प्रकृति ” को सजाना होगा।
लेकर सीख , इन आपदाओं से ;
अब हमें प्रकृति को सजाना होगा।।

~~~~~~~~~~~~~+++~~~~~~~~~~~~

* बी पी पटेल *
बिलासपुर ( छ.ग.)

Language: Hindi
2 Comments · 227 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
3445🌷 *पूर्णिका* 🌷
3445🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
कविता: एक राखी मुझे भेज दो, रक्षाबंधन आने वाला है।
कविता: एक राखी मुझे भेज दो, रक्षाबंधन आने वाला है।
Rajesh Kumar Arjun
शोर से मौन को
शोर से मौन को
Dr fauzia Naseem shad
मिष्ठी रानी गई बाजार
मिष्ठी रानी गई बाजार
Manu Vashistha
बाकी सब कुछ चंगा बा
बाकी सब कुछ चंगा बा
Shekhar Chandra Mitra
गुरुजन को अर्पण
गुरुजन को अर्पण
Rajni kapoor
जवान वो थी तो नादान हम भी नहीं थे,
जवान वो थी तो नादान हम भी नहीं थे,
जय लगन कुमार हैप्पी
*हैप्पी बर्थडे रिया (कुंडलिया)*
*हैप्पी बर्थडे रिया (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
उस रावण को मारो ना
उस रावण को मारो ना
VINOD CHAUHAN
कांधा होता हूं
कांधा होता हूं
Dheerja Sharma
कहीं और हँसके खुशियों का इज़हार करते हैं ,अपनों से उखड़े रहकर
कहीं और हँसके खुशियों का इज़हार करते हैं ,अपनों से उखड़े रहकर
DrLakshman Jha Parimal
युवा दिवस
युवा दिवस
Tushar Jagawat
एकजुट हो प्रयास करें विशेष
एकजुट हो प्रयास करें विशेष
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
रक्त एक जैसा
रक्त एक जैसा
Dinesh Kumar Gangwar
सियासत कमतर नहीं शतरंज के खेल से ,
सियासत कमतर नहीं शतरंज के खेल से ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
सब अनहद है
सब अनहद है
Satish Srijan
छायावाद के गीतिकाव्य (पुस्तक समीक्षा)
छायावाद के गीतिकाव्य (पुस्तक समीक्षा)
दुष्यन्त 'बाबा'
है कहीं धूप तो  फिर  कही  छांव  है
है कहीं धूप तो फिर कही छांव है
कुंवर तुफान सिंह निकुम्भ
*हमारे कन्हैया*
*हमारे कन्हैया*
Dr. Vaishali Verma
धोखा था ये आंख का
धोखा था ये आंख का
RAMESH SHARMA
♥️
♥️
Vandna thakur
अब उनकी आँखों में वो बात कहाँ,
अब उनकी आँखों में वो बात कहाँ,
Shreedhar
Quote
Quote
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
"तुम ही"
Dr. Kishan tandon kranti
जब कभी तुम्हारा बेटा ज़बा हों, तो उसे बताना ज़रूर
जब कभी तुम्हारा बेटा ज़बा हों, तो उसे बताना ज़रूर
The_dk_poetry
नदियों का एहसान
नदियों का एहसान
RAKESH RAKESH
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*Author प्रणय प्रभात*
अन-मने सूखे झाड़ से दिन.
अन-मने सूखे झाड़ से दिन.
sushil yadav
ख्याल
ख्याल
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
Finding alternative  is not as difficult as becoming alterna
Finding alternative is not as difficult as becoming alterna
Sakshi Tripathi
Loading...