बाबासाहेब अम्बेडकर
मैंने लिखी है ऐसी किताब
जिससे इस देश की तारीख है,
मेरा लिखा साहित्य नहीं फिर भी
इतिहास को सँभालने की शक्ति है।
इतिहास के पन्नो में
बातें छुपाई गयी,
मेरे लिखे किताब के पन्नो में
खुलकर बातें बताई गयी।
सबका सपना सच हुआ
सबका देश अपना हुआ,
सबको मिल रहा है सम्मान
सबको मिल रहा है पहचान।
संविधान देता है सबको अधिकार
जो देश का है आधार,
जिससे है सबके अधिकारों की रक्षा
सबके सम्मान की है सुरक्षा।
बढ़ाया है समानता का नारा
जिन्होंने दिया है संविधान है न्यारा,
आओ सब मिलकर सम्मान करे
आओ सब मिलकर याद करे।
©✍️ शशि धर कुमार