*बातें कुछ लच्छेदार करो, खुश रहो मुस्कुराना सीखो (राधेश्यामी
बातें कुछ लच्छेदार करो, खुश रहो मुस्कुराना सीखो (राधेश्यामी छंद )
_________________________
बातें कुछ लच्छेदार करो, खुश रहो मुस्कुराना सीखो
जहॉं जरूरत हो झुक जाओ, कुछ घास-पेड़ बनकर दीखो
तनकर चलने से सदा बचो, सिर कटता है अभिमानी का
भक्तों से लघु पद होता है, सर्वदा सदा ही ज्ञानी का
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451