“बस्तर शिल्प कला”
“बस्तर शिल्प कला”
काष्ठ बाँस मृदा और धातु से
हर कला मुस्कुराती,
बस्तर के जंगलों के बीच वह
पूरा आश्रय पाती।
ताम्बे और टीन की मिश्र धातु
कई रूपों में ढल जाती,
आदिम संस्कृति की सौंधी महक
सब में गूंजती जाती।
“बस्तर शिल्प कला”
काष्ठ बाँस मृदा और धातु से
हर कला मुस्कुराती,
बस्तर के जंगलों के बीच वह
पूरा आश्रय पाती।
ताम्बे और टीन की मिश्र धातु
कई रूपों में ढल जाती,
आदिम संस्कृति की सौंधी महक
सब में गूंजती जाती।