फैसले-फासले
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर दिन अच्छा नही हो सकता लेकिन..हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है…..,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपका भविष्य,उससे बनता है जो आप..आज करते हैं,उससे नहीं जो आप कल करेंगे….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मन में जो है साफ साफ कह देना चाहिये क्यों कि सच बोलने से फैसले होते हैं और झूठ बोलने से फासले…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की ज़रूरतें-ज़िम्मेंदारीयां और ख्वाहिशें..यूं तीन हिस्सों में दिन गुजर गुजर जाता है…………..!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …! ?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान