फूल कुदरत का उपहार
फूल है प्रकृति का सबसे सुंदर उपहार
फूल है उपवन का आकर्षक सिंगार ।
फूल ही दुनिया में सुंदर रंग भरते है,
और उसे इतना आकर्षक करते है।
एक दिन, दो दिन जितना भी जीवन है
फूल उस जीवन में जी भर कर खिलते है ।
फूलों और इंसानों का रिश्ता तब से हैं,
सृष्टि मे मानव जब हुआ जरा समझदार ।
हर अवसर में फूल मौजूद होते है।
खुशी का खजाना है इसका सबूत देते है
फूल कुदरत का दिया खूबसूरत तोहफा है।
फूल कण -कण मे सृष्टि की शोभा है ।
हर कोई फूल की तारीफ करता है,
कितना भी देखो मन नही भरताहै।
कांटो मे रहकर भी मुस्कान मत त्यागो
फूल हमे सिखाते है ऐसा ही व्यवहार।
एक दो गमले तो लगाए जा सकते है,
फूल कही पर भी उगाए जा सकते है,
आक्सीजन हरियाली सुंदरता सब देते ।
तितली ,भौरे और हवा सुगंधित करते ।
अगर कोई खिड़की है रोशनी देने वाली ,
कमरे मे भी फूल खिलाये जा सकते है ।
संडे या मंडे हो गर्मी हो सर्दी हो
फूल हर पल को कर देते त्यौहार।